** मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आप कैसे हो जी ? **
🤔👉प्रश्न — संगठन,परिवार में एकमत कैसे हो ?
नोट — जरूरी इस प्रश्न के उत्तर हो आप स्वीकार कर लेवे।
😀👉उत्तर — दुनिया में हर व्यक्ति में कोई न कोई विशेषता है, शायद हमे यह पता है , इसलिए हमेंं संगठन में हमे प्रत्येक की विशेषता देखना है , विशेषता देखने से उस पर्सन पर एक पाजिटिव उर्जा जनरेट होती है। जिससे हम उसकी कमियो नजरअन्दाज कर सकतेे साथ ही हम यह ध्यान रखे हममे भी कमिया भरी हुई है। किसी के में विशेषता देखने से आपस में विश्वास भी कायम होता है। एक परिवार या संगठन तभी जुडा रहता है जब एक दुसरे में विशेषता,विश्वास व अन्य गुण सम्मिलित हो।
🌹अत: हम किसी व्यक्ति,परिवार,संगठन के बारे में सोचते है या संबंध सम्पर्क में आते है तो यह स्मृति रखना है सब में कुछ न कुछ विशेषता है,जिससे इस धरती पर वो अपने विशेषता के आधार पर कार्य कर रहे है, अगर हम इन विचारो को स्मृति में रखे तो हो सकता है कि परिवार,संगठन एकमत होने की ओर अग्रसर हो,वैसे भी कहा जाता है जिसमे आप जैसे भाव देखेगे या सोचेगे वैसा ही आप के पास वापस कई गुणा होकर लौट कर आता है।
🙋♂️मेरे प्यारे 💏भाइयों और बहनों🤔👉इस 🌹🙏 का उत्तर जानने के लिए इस ऑडियो को पूरा सुने🌺 धन्यवाद🌹🌺🙏 = https://anchor.fm/positive-thoughts6/episodes/--eqrfc9
**मेरे अति प्यारे भाइयो और बहनों आपने अपना किमती समय निकालकर इस पोस्ट को पढ़ा इसके लिए धन्यवाद।
अगर पोस्ट पढ़ने के बाद आपके मन में क्या प्रतिक्रिया हुई कृप्या कमेंट कीजिए और अगर आपको आपको लगे कि इस पोस्ट विचार किसी के काम आ जाये तो कृप्या इसे शेयर कीजिए। अच्छा मिलते रहेंगे।— सहदृय से धन्यवाद
No comments:
Post a Comment