** मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आप कैसे हो जी ? ** **नोट = जरूरी इन बातो को आप स्वीकार कर लेवे।**
जापान में एक बार भयंकर भूकम्प ने भारी तबाही मचाई। जब भूकम्प शान्त हुआ तो बचाव दल के लोग एक खंडहर हो चुके मकान के अंदर गए। उन्होंने एक स्त्री के शव को देखा, जो कुछ मलबे पर इंद्रधनुष की तरह झुका था। उसकी कमर और सिर पर काफी चोटें दिखाई दे रही थीं। उसके शरीर को मृत देख कर जब बचाव दल दूसरी तरफ जाने लगा तो एक सदस्य को लगा कि शायद महिला के शरीर के नीचे कुछ है। उसने दूसरों को आवाज लगा कर बुलाया। सभी ने जब मलबे व उस महिला के शव को हटाया, तो कंबल में लिपटा हुआ तीन माह का बच्चा मिला जो सो रहा था और पूरी तरह सुरक्षित था। यह स्पष्ट था कि उस महिला ने बच्चे को बचाने के लिए अपना शरीर उसके ऊपर झुका दिया था। बच्चे के ऊपर एक सेलफोन रखा था जिसमें, अंतिम सांस लेते हुए उस महिला ने अपने बच्चे के लिए एक मैसेज लिखा था कि अगर तुम बच गए तो याद रखना, तुम्हारी माँ तुम्हें बहुत प्यार करती थी। बचाव दल के सदस्यों की आँखें छलक उठीं और उन्होंने उस सेलफोन को तब तक के लिए सहेज कर रखने का निश्चय किया, जब । तब बच्चा कुछ समझने लायक बड़ा न हो जाए।
**मेरे अति प्यारे भाइयो और बहनों आपने अपना किमती समय निकालकर इस पोस्ट को पढ़ा इसके लिए धन्यवाद।
अगर पोस्ट पढ़ने के बाद आपके मन में क्या प्रतिक्रिया हुई कृप्या कमेंट कीजिए और अगर आपको लगे कि इस पोस्ट के विचार किसी के काम आ जाये तो कृप्या इसे शेयर कीजिए। अच्छा मिलते रहेंगे। = सहदृय से धन्यवाद **
No comments:
Post a Comment