** मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आप कैसे हो जी ? ** **नोट = जरूरी इन बातो को आप स्वीकार कर लेवे।**
**महावीर समझ सेवा(कर्म) में उपस्थित हो? महावीर मुश्किल को सहज बनाता, यादगार देखा है ना, संजीवनी बूटी लाना कितना मुश्किल था, लेकिन सारा पहाड़ ही ले आया। महावीर अर्थात पहाड़ को राई बनाने वाला। ऐसे महावीर बन सेवा की स्टेज पर आओ। जैसी स्टेज होगी वैसा रेस्पान्ड मिलेगा। एक्टर जब कोई एक्ट करता है तो - अगर स्टेज अच्छी होगी तो एक्ट की भी वैल्यु होगी। तो चेक करो कि हर एक्ट करते स्टेज कौन सी रहती है ? पॉवरफुल स्टेज रहती है या सिर्फ एक्ट करते रहते हो ? स्टेज पर स्थित रहने पर एक्ट करो फिर देखो कितनी सफलता मिलती है।
**मेरे अति प्यारे भाइयो और बहनों आपने अपना किमती समय निकालकर इस पोस्ट को पढ़ा इसके लिए धन्यवाद।
अगर पोस्ट पढ़ने के बाद आपके मन में क्या प्रतिक्रिया हुई कृप्या कमेंट कीजिए और अगर आपको लगे कि इस पोस्ट के विचार किसी के काम आ जाये तो कृप्या इसे शेयर कीजिए। अच्छा मिलते रहेंगे। = सहदृय से धन्यवाद **
No comments:
Post a Comment